फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज 8नवंबर हरियाणा पहुंच गई। 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई यात्रा ने जिरखोद मंदिर से होते हुए अरावली के मांगर कट से गुरुम सड़क पर होते हुए फरीदाबाद में प्रवेश किया।धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम जातियों का अहंकार खत्म करना चाहते हैं।सभी को एक ही धागे मे है