मोहनिया: प्रथम दृष्टया गया भैंस का मांस जप्त, मांस को भेजा गया विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना, रिपोर्ट के बाद मामला होगा स्पष्ट
27 नवंबर को मोहनिया चांदनी चौक पर सीएनजी ऑटो से मांस पकड़ा गया था जिस मामले में रोहतास का रहने वाला एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया था मोहनिया पशु चिकित्सा डॉक्टर मनोज कुमार ने शनिवार की दोपहर 3:20PM बजे कहा कि मैं जांच करके कुछ हिस्से को विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।