पत्थलगांव: एसडीएम पत्थलगांव ऋतु सिंह बिसेन की निगरानी में अवैध भंडारित 1400 बोरी धान किया गया जब्त
एसडीएम पत्थलगांव के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने काडरो एवं मुड़ाबाहला के आसपास के सात अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि पुराने धान को अवैध बिक्री की मंशा से डंप एवं संचित किया गया था। मौके पर लगभग 1400 बोरी धान जब्त कर राजस्व विभाग को सुपुर्द किया गया है। यह जानकारी बुधवार की दोपहर 2 बज्व ढ़ी गई है।