पीरो: पीरो में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में गुरुवार को आठ नए प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए कटाया नजीर रसीद
Piro, Bhojpur | Oct 16, 2025 अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा गुरुवार की शाम 6:00 के करीब बताया गया कि तरारी विधानसभा के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में आज पांच प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन करने को लेकर नजीर रसीद कटाया गया है। जिसमें नारायण सिंह वोटर इंटरनेशनल पार्टी से चंद्रशेखर सिंह जन सुराज पार्टी से मदन सिंह निर्दलीय, सिकंदर कुमार जन सविता जनता दल पार्टी सहित अन्य शामिल है।