सोहावल: गौहनियां गांव के पास नहर में पानी ऊपर बहने से ग्रामीणों में फसल नुकसान को लेकर हुई दहशत
सोहावल तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत गौहनियां गांव के पास बृहस्पतिवार शाम 3 बजे नहर में पानी पटरी से ऊपर बहने से आसपास के गेहूं के किसानों में दहशत का माहौल है। निगल रही गेहूं में पानी भरने से फसल नुकसान हो सकती है।