कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में शनिवार की मध्यरात्रि करीब 12 बजे जीविका स्वयं सहायता समूह की राशि से बने एक चारा सेड में अचानक आग लग गई। घटना में सेड सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग गगौर गांव के वार्ड संख्या 6 में किसान विशेश्वर यादव के दलान में लगी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा बथान जल गया।