पाली: पाली में बच्चों की शरारत को जैन संतों ने माफ करते हुए दिया अहिंसा परमो धर्म का संदेश, जैन समाज के लोग भी शामिल हुए
Pali, Pali | Oct 28, 2025 शहर के महावीर नगर से गुजर रहे जैन संतों पर शरारती बच्चों की ओर से किए गए बर्ताव को लेकर आज जैन संतों ने बड़ा दिल दिखाते हुए अहिंसा परमो धर्म का समाज को संदेश दिया एवं इन बच्चों को माफ कर दिया । लेकिन जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में महावीर नगर में इकट्ठा हो गए बाद में इन लोगों ने बिना किसी मुकदमा दर्ज करवाएं पुलिस को इन बच्चों को समझने की पुलिस से अपील की है।