प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में एएसपी ने बाल कल्याण एवं किशोर पुलिस इकाई की समीक्षा बैठक की
पुलिस लाइन में बुधवार शाम 4.30 बजे एएसपी पश्चिमी बृजनन्दन राय ने विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक ली। उन्होंने सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियों को POCSO और JJ एक्ट के तहत संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बाल अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्यवाही और पीड़ितों के प्रति मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण केस पैरवी पर जोर दिया।