संभल: दिल्ली रोड स्थित नखासा थाना क्षेत्र के नखासा चौराहे पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार शनिवार को प्रशासनिक कार्रवाई का शिकार
नायब तहसीलदार दीपक जुरैल के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। दुकानदारों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते सालों से नहीं, बल्कि डेढ़ साल से चल रहा बाजार इतिहास बन गया, वह जमीन अचानक “अवैध” घोषित कर दी गई।प्रशासन का तर्क है कि यह बाजार करीब 10 बीघा ज़मीन शनिवार 4:30 बजेजांच बैठी