सिसई: सिसई प्रखंड में झारखंड स्थापना दिवस पर मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Sisai, Gumla | Nov 11, 2025 सिसई प्रखंड में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर सुबह 8 :00से 10 :00 के बीच में प्रभात फेरी करना, मेट्स मनरेगा मजदूर बागवानी सखी ग्रामीण एवं पंचायत कर्मचारी सहित जुलूस निकालना मनरेगा नारे गीत हुआ।सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 विशेष ग्राम सभा विशेष रोजगार दिवस आयोजित हुआ।