घाटमपुर: मनियारपुर स्कूल में चोरी के दौरान चोर ने दीवारों पर बनाए कार्टून, पुलिस ने कहा- लगता है आर्ट का शौकीन है
घाटमपुर में प्राइमरी स्कूल में चोरी करने आए चोरों ने न सिर्फ सामान समेटा। बल्कि स्कूल की दीवारों पर बेहतरीन कार्टून भी बनाएं। ब्लैक बोर्ड और दीवारों पर चॉक से बेटी बचाओ लिखकर कार्टून बनाया यह करतूत सोशल मीडिया में रविवार सुबह 10बजे वायरल हो गई स्कूल में दशहरे की छुट्टी थी चोर ने इसी का फायदा उठायावहीं जांच करने पहुंची पुलिस बोली कि चोर आर्ट का शौकीन लगता है