बुरहानपुर की सीमा से लगे खंडवा जिले के बदमाशों की गैंग बुरहानपुर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर डीपी और विद्युत तारों की चोरी की वारदातें कर रही थी। बुरहानपुर की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में तारों की बंडल जब्त किए। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तार चोरी होने की सूचना थी।