दुमका: गिलानपाड़ा में बंद घर में चोरी, मकान मालिक और किराएदार के घर को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी
Dumka, Dumka | Dec 1, 2025 दुमका शहर में लगातार चोरी की घटना घट रही है। चोर बंद घर को निशाना बना रहा है। ताजा मामला नगर थाना के गिलानपाड़ा मोहल्ला का है। चोर द्वारा मकान मालिक और रेंटर दोनों के घरों को निशाना बनाया। रेंटर राजीव कुमार सिंह शिक्षक है जो चाची के श्रद्ध कर्म में शामिल होने बांका गए हुए थे वहीं मकान मालिक भी बाहर गए हुए है।