बरियातु: मुखिया ने बारिखाप आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा लिया, व्यवस्था पर जताई नाराजगी, कहा- लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
बारियातू प्रखंड के बारिखाप स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मुखिया राजीव भगत ने बुधवार दोपहर दो बजे जायज लियां। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इलाज कराने आए मरिजों को दवा न मिलने पर नाराजगी जताई,मुखिया ने बताया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कई मरिज इलाज के लिए पहुंचे,जहां तैनात चिकित्सकों से इलाज के लिए दवा लिखी गई, लेकिन अधिकांश दवाए उपलब्ध नही थी