भाकपा माले मखदुमपुर का 12वाँ प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न.
भाकपा माले मखदुमपुर का 12 वां प्रखंड सम्मेलन संपन्न कामरेड धनेश्वर मांझी सचिव सहित 15 सदस्ययी कमिटी का चयन भाकपा माले मखदुमपुर का 12वां प्रखंड सम्मेलन नवाबगंज बाजार में संपन्न हुआ ।सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडोतोलन एवं शहीद बेदी पर पुष्पांजलि से की गई |झंडोतोलन कामरेड राम ईशवर वर्मा ने किया | सम्मेलन को सुचारु रूप से चलने के लिए तीन अध्यक्ष मंडल कामरेड शिवरतन सिंह, कामरेड वेंकटेश शर्मा अशोक कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया ।सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड विनोद कुमार भारती जिला कमेटी सदस्य ने किया| मुख्य अतिथि राम ईशवर वर्मा तथा पर्यवेक्षक a