सिराथू: उदहिन खुर्द में 2 साल से वीरान पड़ी सोसाइटी में किसान नेता की पहल से शुरू हुआ वितरण, किसानों के चेहरों पर आई खुशियां
सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन खुर्द गांव की सोसाइटी 2 सालों से वीरान पड़ी हुई थी।क्योंकि इस समिति के सचिव की मौत हो जाने के बाद कोई भी सचिव नियुक्त नहीं था। दूसरी बात यह है कि यह समिति का भवन जर्जर हो गया है।सोमवार को यहां उर्वरक वितरण का कार्य हुआ है जो मंगलवार को भी होगा। किसान नेता अजय सोनी की पहल पर यह कार्य शुरू हुआ है।किसानों में खुशी है।