सिराथू: साईं का पूरा में खेत में सिंचाई के दौरान बिजली खम्बे के स्टेवायर में उतरे करंट लगने से किसान गंभीर घायल, प्रयागराज भर्ती
सिराथू तहसील के बिदनपुर के साई का पूरा में रविवार को किसान कल्लू अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे।बिजली खम्बे के स्टेवायर में करंट उतरा था।करंट की जद में आकर कल्लू घायल हुए हैं।लोगों ने मंझनपुर भेजा जहां से उन्हें प्रयागराज ले जाया गया और निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली विभाग के लोगों की अनदेखी के कारण हादसा हुआ है।