सिराथू: भरवारी में सड़क पर दो सांडों की लड़ाई से सड़क 40 मिनट तक बाधित, लोग हुए परेशान
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के रविवार की दोपहर सड़क पर दो सांडो के बीच घमासान लड़ाई हुई है। मवेशियों की इस लड़ाई की वजह से मार्ग 40 मिनट तक मार्ग बाधित रहा है।आने जाने वाले लोग परेशान हुए हैं।राहगीर अपने वाहन खड़े करके लड़ाई शांत होने का इंतजार करते नजर आए हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर यहां मवेशी लड़ते हैं और उनके फल और सब्जियों का नुकसान करते हैं।