करछना: जगौती गांव में ससुरालजनों की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छह पर मुकदमा दर्ज
करछना क्षेत्र के जगौती गांव में बीती रात को नंदिनी पत्नी धनंजय पटेल ने ससुराली जनों की प्रताड़ना से परेशान होकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। देर रात को मायके वालों को सूचना मिली तो वह सभी लड़की के ससुराल पहुंचे जहां दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगने लगे हैं। सूचना होने पर करछना पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।