रावला: रावला में किन्नर समाज के द्वारा बधाई मांगते समय दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा
रावला में किन्नर समाज के द्वारा बाजार के अंदर बधाई मांगी जा रही थी इस दौरान किन्नर समाज के दो गुटों में झगड़ा हो गया।एक किन्नर के साथ जमकर मारपीट भी की गई। मंगलवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आरती माई की टीम के द्वारा त्योहार को लेकर बाजार में बधाई मांगी जा रही थी।इस दौरान दूसरे गुट के द्वारा बधाई मांगने को लेकर विवाद किया गया और आपस में मारपीट की,