चौथम: चौथम थाना पुलिस ने अवैध शराब का भंडाफोड़ किया, 85 लीटर देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
चौथम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनवर्षा घाट से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही अवैध शराब का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अवैध शराब निर्माण सामग्रियों को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनवर्षा घाट निवासी पप्पू सिंह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने जानकारी दिया।