आज़मगढ़: एसपी डॉ अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की शुरुआत की, 'नो हेलमेट नो फ्यूल' पर होगी कड़ी कार्रवाई
1 नवंबर यानि यातायात माह की शुरुआत हो जाती है शनिवार को एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की शुरुआत की उन्होंने कहाकी नो हेलमेट नो फ्यूल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही नियमों को तोड़ने वाले पर भी एक्शन लिया जाएगा बच्चों ने यातायात माह को लेकर जागरुक करते हुआ कहां की शराब पीकर वाहन नाचलाएं बिना हेलमेट के हेलमेट चलने से जीवनखतरे में रहतना