तामिया: तामिया में किराना दुकान पर खाद की कालाबाजारी प्रशासन ने की कार्यवाही वाहन जप्त.. एफआईआर दर्ज
#अपराध
आज 25 जून दिन बुधवार 2:00 बजे तामिया के सांगाखेड़ा में अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी करते हुए एक किराना दुकान से प्रशासन को भनक लगने पर तुरंत जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसमें वाहन क्रमांक एम 40 सीएम 6570 दुकान के पीछे खड़ा था बताया जा रहा है कि 26 बोरी फास्फेट 10 बोरी जैविक 13 पैकेट मक्का आंकी गई किमत ₹50 हजार बताई जा रही है