जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गंगा तिगरी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश
गंगा तिगरी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों के निर्माण में तेजी लाने, विद्युत, प्रकाश, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही घाटों के निर्माण में सुरक्षात्मक उपाय अपनाने और गन्ने की फसल 2 दिन में कटवाने के आदेश भी दिए। #GangaTigriMela #NidhiGuptaVats #AmrohaNews #MelaTayari #GangaMela2025