दतिया नगर: हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकी की सूचना से हड़कंप, दतिया स्टेशन पर 35 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
हीराकुंड एक्सप्रेस के दतिया पहुंचने पर उस समय हडकंप मच गया जब उसमें आतंकवादी होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को मिली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस दल बल सहित स्टेशन पहुंच गई। जहां ट्रेन में सवार उत्पाती तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ पूछताछ को ले गई। इस पूरी जद्दोजहद में ट्रेन दतिया स्टेशन पर करीब 35 मिनिट तक खड़ी रही। इसके बाद ट्रैन रवाना हुई।