डॉ. राठौड़ ने बीसीएमओ और मेडिकल प्रभारियों को माह में एक बार डेटा वेरिफिकेशन के निर्देश दिए। एफसीएम इंजेक्शन के 22,900 के लक्ष्य के मुकाबले उपलब्ध स्टॉक का शीघ्र उपयोग कर गर्भवती महिलाओं को लाभ देने पर जोर दिया गया। एडिशनल सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने मां योजना में केस रिजेक्शन से बचने के लिए पूरी प्रक्रिया सही करने को कहा। बैठक में आभा आईडी स्कैनर, टीकाकरण।