शिवगंज: शिवगंज में कचरे में मिले दर्जन भर तिरंगे, उपयोग के बाद सड़क किनारे फेंके गए
शिवगंज कस्बे में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। गोशाला रोड स्थित एसबीआई बैंक के पास सड़क किनारे कचरे में एक दर्जन से अधिक तिरंगे मिले हैं। ये तिरंगे दो दुकानों के बीच फेंके गए थे। कई लोगों की निगाह इन पर पड़ी, लेकिन किसी ने इन्हें उठाने की जिम्मेदारी नहीं ली। आसपास के लोगों ने इस संबंध में जानकारी होने से इनकार किया।