ग्यारसपुर: विदिशा SP की अपील, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
विदिशा पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहें और भ्रामक सूचनाएं फैलाने से बचें। यह चेतावनी जिले की सभी तहसीलों के साथ-साथ ग्यारसपुर तहसील के लिए भी जारी की गई है। पुलिस ने साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ वीडियो, ऑडियो या मैसेज शेयर करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।