आमला: आवरिया-सारणी मार्ग की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
Amla, Betul | Oct 14, 2025 आमला तहसील में 14 अक्टूबर को 12 बजे जनपद पंचायत आमला के सभा कक्ष में हो रही जनसुनवाई में आमला के विभिन्न संगठनों ने आवरिया -सारणी मार्ग बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम आमला एसडीएम को ज्ञापन सौपा हैं। यह सड़क बनने से व्यापारी व वाहन चालकों को दिक्कतो का समाना नहीं करना पड़ेगा। लोगों को सुविधा मिलेगी। स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं।