कुम्हेर: कुम्हेर में कबाड़ी द्वारा जलाए जा रहे कचरे से फैल रहा प्रदूषण, लोग हो रहे हैं बीमार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
कुम्हेर कस्बे में सडक़ किनारे कबाड़ी व अन्य दुकानदारों ने सडक़ के किनारे कबाड़े के अंदर कचरा तार व टायर जलाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण बढ रहा है। जिससे निकलने वाले जहरीला धुंआ से लोग परेशान हो रहे है। जानकारी अनुसार धनबाडा रोड सडक़ किनारे लगभग एक दर्जन कबाड़ी की गोदाम खुले हुए है जलाने से निकलने वाली जहरीली गैसे दमा, फेंफड़ों के कैंसर,आदि अनेक बीमारियों को