लखीमपुर: मिलपुरवा में अवैध हॉस्पिटल की करतूत, अप्रशिक्षित व्यक्ति ने किया गर्भपात, महिला की हालत गंभीर, खड़े हुए सवालिया निशान
फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर निवासी अखिलेश कुमार ने मिलपुरवा कस्बे में संचालित गुरु कृपा हॉस्पिटल के संचालक और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी शांति देवी गर्भवती थीं, लेकिन गर्भ में पल रहा शिशु मृत हो गया था। इसके बाद वह अबॉर्शन करवाने के लिए गुरु कृपा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां बताया गया कि डॉक्टर कामिनी यादव इलाज करेंगी।