दूनी: नगरफोर्ट के खेड़ली में लहुलुहान हालत में मिला युवक का शव, नरेश मीना पहुंचे तो फिर हुआ ऐसा
नगरफोर्ट के खेड़ली गांव के चरागाह में लहुलुहान हालत में मिले युवक के शव के बाद हड़कंप मच गया, परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया तो पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की वही नरेश मीना भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर पुलिस को सात दिन का समय देकर समझाइश करवाई।