अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारिक पुर निवासी किसान व ड्राइवर निवासी दिनेश पिता अमर सिंह नै आज पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन (आईजी) व मानवाधिकार आयोग में अवंतिपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी धनश्याम बैरागी की शिकायत की। जिसमे आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे थाने के पुलिसकर्मी 30 जुलाई को घर से उठाकर ले गए व थाने के बंद कर प्रताड़ित किया गया ।