नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम बना सुहाना, गर्मी से मिली राहत
#NoidaRain #WeatherUpdate #RainInNoida #NoidaNews
नोएडा में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने उमस और भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है। आज सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहे और मौसम बना एकदम सुहावना। लोग छाता और रेनकोट लेकर घरों से बाहर निकले, वहीं मौसम के इस बदले मिज़ाज से एनसीआर में भी ठंडक का अहसास होने लगा है। बीते कई दिनों से लगातार गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिए ये बारिश किसी राहत से कम नहीं। #NoidaRain #NoidaWeather #BreakingNews #NCRWeather #RainInNoida #MonsoonVibes #ReliefFromHeat #WeatherUpdate