दावथ: दावथ और सूर्यपुरा में दुर्गा पूजा को लेकर एएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
Dawath, Rohtas | Sep 28, 2025 दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड में रविवार को संध्या 06 बजे तक दशहरा एवं दुर्गा पूजा का त्यौहार आपसी भाईचारे सोहार्द और शांति पूर्ण माहौल में मानने के लिए रविवार को एएसपी संकेत कुमार और एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। दावथ प्रखंड मुख्यालय से निकल कर, मलियाबाग सेमरी , बभनौल सहित अन्य जगहों पर भ्रमण किया। जबकि सूर्यपुरा में भी फ्लैग मार्च