चाचौड़ा: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का विरोध, बीनागंज में कैंडल मार्च निकालकर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर प्रदेश भर में कांग्रेस का विरोध जारी है। 9 अक्टूबर देर शाम चाचौड़ा के बीनागंज में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी चौक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक कैंडल मार्च निकाला। बच्चों की मौत का प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया, और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा। सरकार पर कई आरोप लगाए।