कसरावद: कसरावद में फिर टूटी किराना दुकान की दीवार, पांचवीं बार बनी निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
कसरावद | नगर के बावड़ी चौक स्थित किराना व्यवसायी नगीन जैन धनोते की दुकान पर एक बार फिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रविवार–सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाश ने दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसते हुए खाद्य सामग्री और नगदी चोरी कर ली। यह दु