रोहतक: उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ज़िला की 3 ग्राम पंचायतों में 243 प्लॉटों के निकाले ड्रॉ
Rohtak, Rohtak | Oct 14, 2025 उपायुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जिला की तीन ग्राम पंचायतों में कुल 243 प्लॉटों का ड्रॉ निकाला गया। द्वितीय चरण में लाखनमाजरा खंड की ग्राम पंचायत खरैंटी, महम खंड की ग्राम पंचायतों गिरावड़ एवं खरकड़ा छाज्जाण में 243 प्लॉटों का ड्रा निकाला ग