गावां प्रखंड अंतर्गत पसनौर पंचायत के बलथरवा और मंझने पंचायत के तिलैया गांव में बीडीओ महेंद्र रविदास ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने ने बलथरवा विद्यालय का बीडीओ ने निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्हें विद्यालय में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली।