सुपौल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करणपुर पंचायत के VTR क्षेत्र में अपील पत्र बाट कर मतदाताओं को पदाधिकारी ने किया मतदान करने के लिए जागरूक। जिसकी सूचना सुपौल जिला प्रशासन के ऑफिशल फेसबुक पेज के माध्यम से आज बुधवार शाम 6:00 बजे दिया गया है। जहां पदाधिकारी ने अपील पत्र बाट कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया है।