सुपौल: करणपुर पंचायत के VTR क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए पदाधिकारी ने अपील पत्र बांटकर किया जागरूक
Supaul, Supaul | Nov 5, 2025 सुपौल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करणपुर पंचायत के VTR क्षेत्र में अपील पत्र बाट कर मतदाताओं को पदाधिकारी ने किया मतदान करने के लिए जागरूक। जिसकी सूचना सुपौल जिला प्रशासन के ऑफिशल फेसबुक पेज के माध्यम से आज बुधवार शाम 6:00 बजे दिया गया है। जहां पदाधिकारी ने अपील पत्र बाट कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया है।