सिराली: पीएम श्री शासकीय कन्या शाला में प्रचार-प्रसार के नाम पर बंदरबांट का आरोप
Sirali, Harda | Mar 9, 2025 सिराली :-9 मार्च 5 बजे पीएम श्री योजना के तहत प्रतिवार स मिलने वाली राशि में अनियमितता और बंदरबांट की खबरें चिंताजनक है इस योजना का उद्देश्य देश भर के चयनित विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लेस करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है इसके तहत प्रति स्कूल एक निश्चित राशि दी जाती है।