दांतारामगढ़: पलसाना में शेखावाटी के संस्थापक महाराज शेखाजी की जयंती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
सीकर के पलसाना कस्बे में गुरुवार को शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी की जयंती धूमधाम के साथ मनाएं गई। शेखावत विश्राम भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराव शेखाजी की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। इसी तरह बरसिंहपुरा और मदनी गांव में भी कार्यक्रम आयोजित। इस दौरान शस्त्र पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे।