पातेपुर: पातेपुर के सिमरवारा और सैदपुर डुमरा गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान के लिए किया प्रेरित
पातेपुर के दो पंचायत सिमरवारा तथा सैदपुर डुमरा पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम पांच बजे से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित टीम द्वारा गीत संगीत तथा नुक्कर नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बताया कि जिले में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।