बड़गांव: उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीनों मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट मिले उपस्थित, नोटिस कल
उदयपुर। मुख्य कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़गांव क्षेत्र में औषधि दुकानों की जांच की। इस दौरान विकास मेडिकल स्टोर, आर.के. मेडिकोज एवं हार्दिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट उपस्थित पाए गए।