मोहखेड़: उमरानाला पुलिस ने 4 साल से फरार इनामी वारंटी को नागपुर से किया गिरफ्तार, छुप कर रह रहा था
मोहखेड़ के अंतर्गत पुलिस चौकी उमरानाला प्रभारी पारस आर्मो जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन गुरुवार 9 अक्टूबर 10:00 बजे ₹5000 के इनामी स्थाई वारंटी जो के 4 वर्षों से 138 एन आई ए के प्रकरण में फरार चल रहा था ईसापुर नागपुर में नाम बदलकर लुक छुप कर रह रहा था पुलिस टीम द्वारा आरोपी सतीश मांगे उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया कार्यवाही में पुलिस टीम शा