चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलगुरू के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन दिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) चित्तौड़गढ़ ने सोमवार को जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलगुरु द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान का विरोध दर्ज कराया गया। अभाविप का कहना है कि कुलगुरु ने भारत की संस्कृति, इतिहास और वीर महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है।