राजसमंद कलक्टर बोले- 'भाई' बनकर दिलाऊंगा राजीविका की महिलाओं को हक, सशक्त बनेंगी लखपति दीदियाँ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से राजसमंद की लखपति दीदियों, सरिता कंवर और निर्मला शर्मा से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने उनके संघर्ष की कहानी सुनी और प्रोत्साहन के रूप में उन्हें टैबलेट भेंट किए। संवाद के बाद भावुक महिलाओं ने इसे अपने जीवन की नई।