प्रतापगढ़ जनपद के साल्हीपुर कंजास गांव निवासी रामचंद्र वर्मा अपने घर के बगल मे पुआल की गजहर लगा कर रखा था। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण पुआल की गजहर पूरी तरह से चलकर नष्ट हो गई। आसपास के लोगों ने आगको बुझाया। शुक्रवार की शाम 7:30 रामचंद्र वर्मा ने पड़ोसी की पत्नी के ऊपर रणजीत सिंह छप्पर फूंक देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी । शाम करीब