मुंगावली: शासकीय महाविद्यालय सेहराई में दीक्षारंभ का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर दिया प्रवेश
शासकीय महाविद्यालय सेहराई में दीक्षारंभ कार्यक्रम महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के निर्देशन में कार्यक्रम प्रभारी डॉ.सुरेश कुमार गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजन एवं पुष्प अर्पित कर नवीन छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ.अंजू सिहारे रही।