हज़ारीबाग: हजारीबाग पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार बरामद
हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। हजारीबाग-बोकारो सीमा क्षेत्र से दो एसएलआर राइफल, मैगजीन, भारी मात्रा में कारतूस और पिट्ठू बरामद हुए हैं। एसपी अंजनी अंजान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। बरामदगी के बाद पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नक्सलियों की तलाश जारी है।